रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manoj Kumar and Shiv Thapa in quarter final
Written By
Last Modified: विशाखापत्तनम , शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (08:53 IST)

मनोज और शिवा थापा क्वार्टर फाइनल में

मनोज और शिवा थापा क्वार्टर फाइनल में - Manoj Kumar and Shiv Thapa in quarter final
विशाखापत्तनम। भारत के शीर्ष मुक्केबाजों मनोज कुमार और शिवा थापा ने शुक्रवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिवा ने लाइटवेट वर्ग में आसानी से छत्तीसगढ़ के सूरज सिंह को 5-0 से पीट दिया। रेलवे के मुक्केबाज मनोज ने मिजोरम के एंथोनी लालदुहावम को वेलटरवेट वर्ग में 3-0 से हरा दिया।
 
इस बीच मणिपुर के एल देवेंद्रो सिंह को पिछले मुकाबले के कट के कारण अनफिट होने की वजह से फ्लाईवेट वर्ग में झारखंड के विजय जोरा को वाक ओवर देना पड़ा।
 
एक अन्य मुकाबले में स्थानीय मुक्केबाज क्रांति ने हिमाचल प्रदेश के वीर सिंह को 5-0 से पराजित कर लाइट फ्लाईवेट के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोठारी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में