• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Magnus Carlsun defeats ChatGPT without losing a single Piece
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (15:39 IST)

Chat GPT को बिना एक मोहरा गंवाए हराया मैग्नस कार्लसन ने

Magnus Carlsen
शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन, जो पहले ही पांच क्लासिकल विश्व चैंपियनशिप और रैपिड तथा ब्लिट्ज दोनों प्रारूपों में शीर्ष वैश्विक रैंकिंग के साथ ओवर-द-बोर्ड शतरंज की दुनिया में अपना दबदबा बना चुके हैं, अब अपना ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चुनौतियों का सामना करने पर केंद्रित कर रहे हैं।नॉर्वे के इस खिलाड़ी ने हाल ही में ओपनएआई के संवादी एआई, चैटजीपीटी के साथ शतरंज के खेल में मुकाबला किया और बिना एक भी मोहरा गंवाए निर्णायक जीत हासिल की।

कार्लसन ने 53 चालों के बाद एआई को हार मानने पर मजबूर कर दिया।अपनी जीत के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए, कार्लसन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''मैं कभी-कभी यात्रा करते समय ऊब जाता हूँ।'' तस्वीरों में चैटजीपीटी अपनी हार स्वीकार करते हुए कह रहा है, ''मेरे सारे मोहरे चले गए हैं। आपने एक भी मोहरा नहीं गंवाया है। आपने अपनी जीत की शर्त पूरी तरह से पूरी की... जैसा कि तय हुआ था, मैं हार मानता हूँ। यह व्यवस्थित, साफ और सटीक था।''कार्लसन ने एआई की रचनात्मक आलोचना भी की, और कहा, ''मुझे लगता है कि आपने शुरुआत में बहुत अच्छा खेला, एक दिलचस्प पीस सैक बनाया, लेकिन उसका सही ढंग से पालन नहीं कर पाए।''
ये भी पढ़ें
लॉर्ड्स पर जो रूट ने भारत के खिलाफ ठोका 11वां टेस्ट शतक (Video)