• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root registers eleventh test century against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (16:05 IST)

लॉर्ड्स पर जो रूट ने भारत के खिलाफ ठोका 11वां टेस्ट शतक (Video)

Joe Root
ENGvsIND भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने दूसरे दिन जब खेलना शुरु किया तो जो रूट ने बिना देर लगाए अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया। यह भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक था, उनके बराबर स्टीव स्मिथ ही है जो भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगा चुके हैं।भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में लगा यह शतक उनका इस साल का पहला और लॉर्ड्स के मैदान पर लगा आठवां शतक है।

इंग्लैंड के तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट ने आजकल 22 गज की पिच पर कोहराम मचा रखा है। जो रूट अब नित्य नए दिन टेस्ट क्रिकेट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन उनकी असली नजर सचिन तेंदुलकर के 16000 टेस्ट रनों से पर जाने पर है।जिन्होंने इस टेस्ट की शुरुआत में घंटी बजाई थी।
पारंपरिक प्रारूप में 13000 से अधिक रन बनाकर रूट ने पहले ही खेल के महान खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबलों में अपने इस आंकड़े को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे।अपने मौजूदा 13,006 रन में से यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स द्वारा कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने के बाद तीन वर्ष में 3,117 रन बनाए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने पिछले 4 सालों में उतने टेस्ट शतक बना दिए जितने वह अपने करियर के शुरुआती 8 सालों में भी नहीं बना पाए थे।साल 2012 में नागपुर की विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। साल 2012 से 2020 तक उन्होंने 17 टेस्ट शतक लगाए।
लेकिन COVID Pandemic में पता नहीं ऐसा क्या जादू चला कि वह अपने समकालीन बल्लेबाजों को पर करते चले गए। पिछले 4 साल में यानी कि साल 2021 से लेकर साल 2024 तक वह 18 शतक जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
'आप यहां छुट्टी मनाने के लिए नहीं आए हैं' परिवार नियम पर गंभीर की खिलाड़ियों को खरी खरी