• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav would pick Mahendra Singh Dhoni as partner in Lawn Tennis
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (15:20 IST)

टेनिस खिलाड़ी होता तो युगल में धोनी को चुनता, सूट बूट पहने सूर्या ने क्यों कहा ऐसा

मैं महेंद्र सिंह धोनी को अपना युगल पार्टनर चुनूंगा: विंबलडन 2025 में सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
विंबलडन रॉयल बॉक्स में सितारों का आना जारी है, ऐसे में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी वहां रुकने वाले नए भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार से टेनिस के प्रति अपने प्रेम, अपने खेल के दिग्गजों और अपने जीवन में क्रिकेट-टेनिस के अप्रत्याशित मेल के बारे में बात की।विंबलडन में पहली बार आने की वजह पर सूर्या ने कहा, ''मैं टेलीविजन पर टेनिस काफी देखता हूं। मैंने हमेशा सेंटर कोर्ट के माहौल के बारे में सुना है, खासकर जब आप अंदर कदम रखते हैं। मैं यहां उस अद्भुत एहसास का अनुभव करने आया हूं।''

विंबलडन में पहली बार टेनिस देखने और अपने सूट के पीछे की प्रेरणा के बारे में उन्होंने कहा, “मैं पहली बार यहां आया हूं, और मैं सब कुछ सही करना चाहता था। सच कहूं तो, मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है। वह पिछले तीन-चार दिनों से मेरे साथ रही है और मुझे इस शानदार टूर्नामेंट में क्या पहनना है, यह तय करने में मदद कर रही है। इतने सारे लोग बड़ी संख्या में आए हैं, मैं भी उनमें से एक हूं, बस यही अनुभव करने आया हूं।”
जिन सितारों को देखने का वह बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनके बारे में सूर्या ने कहा, “मैं निश्चित रूप से नोवाक जोकोविच को देखने आया हूं। मैं बहुत लंबे समय से उनके करियर पर नजर रख रहा हूं। मैंने उनकी किताब 'सर्व टू विन' भी पढ़ी है, जिसने मुझे वाकई प्रेरित किया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण थोड़ी देर से किया, हालांकि 30 साल की उम्र ज्यादा नहीं, लेकिन मैं उनके सफर और दृढ़ता से खुद को जोड़ पाया। जिस तरह से वह आगे बढ़ते रहते हैं, वह अद्भुत है।”
सूर्या ने अपने पसंदीदा टेनिस खिलाड़ियों, भूतपूर्व और वर्तमान, के बारे में कहा, “अगर हम ख़ास तौर पर विंबलडन की बात कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से पीट सम्प्रास और रोजर फेडरर। मुझे याद है कि जब भी इनमें से कोई यहां आता था, तो दर्शक कैसे पागल हो जाते थे। लेकिन मेरे सर्वकालिक पसंदीदा खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हैं। और वर्तमान में, मैं कार्लोस अल्काराज का नाम लूंगा, वह कोर्ट पर धमाल मचा रहे हैं।”

टेनिस और क्रिकेट के बीच समानताओं पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि क्रिकेट और एलीट टेनिस में काफी समानताएं हैं। दोनों में मानसिक दृढ़ता अहम भूमिका निभाती है। इसमें सहनशक्ति भी बहुत जरूरी है। क्रिकेट में हम एक ही 20-25 मीटर बार-बार दौड़ते रहते हैं, और टेनिस में भी यही बात लागू होती है। इसलिए, मैं कहूंगा कि मजबूत मानसिक संकल्प और सहनशक्ति दो बड़े कॉमन फैक्टर हैं।”
डबल्स पार्टनर के तौर पर वह किस क्रिकेटर को चुनेंगे, सूर्या ने कहा, ''जरूर, एमएस धोनी। उनमें गति है, बहुत सहनशक्ति है, वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं, और हाल ही में, जब भी वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, मैंने उन्हें काफी टेनिस खेलते देखा है। तो हां, इसमें कोई शक नहीं कि वह एमएस धोनी ही होंगे।''(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
गावस्कर ने पंत और अल्कारेज को बताया 'अनपेक्षित' खेल का मास्टर, कहा- यही है असली रोमांच