• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon: अल्काराज ने 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में फोगनिनी को हराया
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (13:41 IST)

Wimbledon: अल्काराज ने 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में फोगनिनी को हराया

Wimbledon title
गत दो बार के चैम्पियन कार्लोस अल्काराज को विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले में 38 बरस के फेबियो फोगनिनी को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और यह मुकाबला पांच सेटों तक खिंचा। स्पेन के 22 वर्ष के अल्काराज ने आखिर में साढे चार घंटे तक चला मुकाबला 7-5, 6-7 (5), 7-5, 2-6, 6-1 से जीता।
 
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि यह उनका आखिरी विम्बलडन क्यो है। जिस तरह से वह खेल रहे थे, मुझे लगा कि वह तीन चार साल और खेल सकते हैं।’’

फोगनिनी इस सत्र के बाद टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा नहीं था कि उसके खिलाफ मैच पांच सेट में जायेगा । मेरे पास भी मौके थे।’’
 
फोगनिनी विम्बलडन में 15 बार खेले हैं लेकिन कभी तीसरे दौर से आगे नहीं जा सके। इस साल वह ग्रैंडस्लैम में छह मुकाबले खेले और सभी में पराजय मिली। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अभिमन्यु को मिलेगा सुनहरा मौका? कितने स्पिनर उतारेंगे? जानिए दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI की बड़ी तस्वीर