• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Thala for a Reason Indias victory and number seven connection
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (17:28 IST)

Thala for a Reason: भारत की जीत में 7 अंक का रहा अहम योगदान

Thala for a Reason
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की और इस जीत में सात अंक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।गौरतलब है कि यह नंबर महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी का नंबर है और आज महेंद्र सिंह धोनी के 44वां जन्मदिन मना रहे हैं।

क्रिकेट के आंकड़ेविद श्रीकांत पोद्दार ने बेंगलुरु से बताया कि इस जीत में सात अंकों की कहीं न कहीं प्रधानता दिखाई दी। यह मैच साल के सातवें महीने में खेला गया और इसका अंत 187वें दिन हुआ। पहली पारी में भारत ने 587 और दूसरी पारी में 427 रन बनाये। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाये। पहली पारी में भारत के दो खिलाड़ी एक ही स्कोर पर आउट हुए। आठवां और नौंवां विकेट 574 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड के भी दो खिलाड़ी एक ही स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड ने 407 के स्कोर पर नौंवां और दसवां विकेट गंवाया।

श्रीकांत ने बताया कि इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी 303 रन की रही जोकि 387 के स्कोर पर टूटी। भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर सात विकेट अपने हाथ में रखे और दूसरे दिन सात विकेट गंवाए और 277 रन बनाये।इंग्लैंड ने दूसरे दिन भी सात विकेट हाथ में रखते हुए 77 रन बनाये और तीसरे दिन सात विकेट गंवाए।

भारत ने मैच की दोनों पारी में कुल 1014 रन बनाये जिसका एक पारी का औसत 507 आता है। इस मैच में लंच से पहले सबसे ज्यादा रन तीसरे दिन बने जो 172 रन थे।श्रीकांत ने बताया कि इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमटी और भारत के दो गेंदबाजों ने इंग्लैंड के कुल 17 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में सात और आकाशदीप सिंह ने 10 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
खतरे में था ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड पर 33 रन दूर ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने की पारी घोषित