1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gus attinkson inducted in English ranks minutes after great humbling
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (18:11 IST)

हार के साथ ही इंग्लैंड को आई पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ पेसर की याद, किया स्कॉड में शामिल

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया

England cricket team
ENGvsIND इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया।गौरतलब है कि गस एटकिंसन पिछले साल इंग्लैंड के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज साबित हुए थे।जेम्स एंडरसन के विदाई टेस्ट में इस गेंदबाज का डेब्यू हुआ था और इंडीज के सामने 7 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरी थी।

श्रृंखला के पहले मैच में पांच विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे भारत ने पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पों पर विचार कर सकता है।
टीम :बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।