गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Liverpool great Dalglish Covid-19 positive in investigation
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (16:34 IST)

लीवरपूल का महान खिलाड़ी डालग्लिश Covid-19 जांच में पॉजिटिव

लीवरपूल का महान खिलाड़ी डालग्लिश Covid-19 जांच में पॉजिटिव - Liverpool great Dalglish Covid-19 positive in investigation
लंदन। लीवरपूल फुटबॉल क्लब के महान खिलाड़ी केनी डालग्लिश को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
 
उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूर्व स्काटिश अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर डालग्लिश को संक्रमण के उपचार के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
इस 69 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत सेल्टिक फुटबॉल क्लब से की थी। 
 
परिवार के बयान के अनुसार, ‘उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड-19 की जांच की गई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
यूनान में फुटबॉल प्रशंसक लॉकडाउन में निकला बाहर, मिला मैच का पास