• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Liverpool become English Premier League champions after 30 years
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (13:48 IST)

लिवरपूल बना 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का चैंपियन

लिवरपूल बना 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का चैंपियन - Liverpool become English Premier League champions after 30 years
लिवरपूल। लिवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने का पिछले 30 साल से चला आ रहा लंबा इंतजार गुरुवार को यहां मैनचेस्टर सिटी की चेल्सी के हाथों हार के साथ ही खत्म हो गया। लिवरपूल ने इससे पहले आखिरी बार 1990 में खिताब जीता था और अगले खिताब का उसका इंतजार तब खत्म हुआ जबकि उसके खिलाड़ियों ने मैदान पर कदम भी नहीं रखा। 
 
उसने चेल्सी की दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर 2-1 से जीत से अपना खिताब सुरक्षित किया। इस परिणाम का मतलब है कि सिटी बाकी बचे 7 दौर के मैचों में लिवरपूल की बराबरी तक नहीं पहुंच पाएगा। लिवरपूल के 31 मैचों में 86 जबकि सिटी के इतने ही मैचों में 63 अंक हैं। दोनों के बीच अब 23 अंकों का अंतर हो गया है। चेल्सी के 54 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज लिस्टर सिटी से 1 अंक पीछे और 5वें नंबर के मैनचेस्टर यूनाइटेड से 5 अंक आगे है। 
 
लिवरपूल ने ऐसे समय में यह खिताब जीता जबकि कोरोनावायरस के कारण लीग लगभग 3 महीने तक ठप रही और इसके बाद मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा रहा है। स्टैमफोर्ड ब्रिज पर जब अंतिम सीटी बजी तो कुछ दर्जन दर्शक ही स्टेडियम के बाहर खड़े थे। लेकिन जल्द ही यह संख्या सैकड़ा पार कर गई तथा उन्होंने आतिशबाजी करके लिवरपूल की जीत का जश्न मनाया। लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लॉप ने कहा कि यह बहुत बड़ा क्षण है। मैं बेहद खुश हूं। 
 
मैच में चेल्सी की तरफ से क्रिस्टियन पुलिसिच ने 36वें मिनट में जबकि विलियन ने 78वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। यह पेनल्टी चेल्सी को फर्नाडिन्हो की गलती से मिली जिन्हें लाल कार्ड दिखाया गया था। सिटी की तरफ से केविन डि ब्रूएन ने 55वें मिनट में गोल दागा था। एक अन्य मैच में आर्सनल ने एडी निकिटिया (20वें) और जो विलोक (87वें मिनट) के गोल की मदद से साउथम्पटन को 2-0 से हराया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फीफा महिला विश्व कप 2023 की संयुक्त मेजबानी करेंगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड