• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi strikes twice against Peru to give Argentina a comfortable win
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (14:44 IST)

अकेले पेरू पर भारी अर्जेंटीना के मेस्सी, 2 गोल से जितवा दिया मैच

अकेले पेरू पर भारी अर्जेंटीना के मेस्सी, 2 गोल से जितवा दिया मैच - Lionel Messi strikes twice against Peru to give Argentina a comfortable win
ARGvsPERU अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी के पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में पेरू को 2-0 से हरा दिया।लीमा में नेशनल स्टेडियम में मंगलवार को यहां खेले गये मैच में मेसी ने आधे घंटे के बाद ही पहला गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने मेसी के 16 गज की दूरी से किये गये दूसरे गोल से बढ़त को 2-0 कर दिया।
इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने क्वालीफायर में शानदार शुरुआत बरकरार रखी है। अर्जेंटीना ने चार मैच जीते है और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद उरुग्वे पर पांच अंकों की बढ़त बना ली है। पेरू अब तक केवल एक अंक के साथ 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है।

मंगलवार को दक्षिण अमेरिका के क्वालीफाइंग ग्रुप में अन्य जगहों पर हुए मुकाबलों में उरुग्वे ने ब्राज़ील को 2-0 से हराया, इक्वाडोर को कोलंबिया ने गोल रहित घरेलू ड्रा पर रोका, पराग्वे ने बोलीविया पर 1-0 से जीत हासिल की, और वेनेजुएला ने चिली पर 3-0 से जीत दर्ज की।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
BCCI की भूमिका और ICC की प्रस्तुति ने क्रिकेट को पहुंचाया ओलंपिक में