मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Limra Khan of IPS Academy shines with silver in Under 14 rifle 10 meter championship
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (15:52 IST)

लिमरा खान ने CBSE वेस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

Limra Khan
ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी की प्रतिभाशाली युवा निशानेबाज लिमरा खान ने सीबीएसई वेस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता 2024-2025 में अंडर-14 राइफल 10 मीटर चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है।

आई पी एस एकेडेमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 217 स्कूलों के 800 से अधिक कुशल निशानेबाजों ने भाग लिया था। इस श्रेणी में लगभग 200 प्रतिभागी थे, जिनमें से लिमरा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इंदौर के सनमति हाई स्कूल की छात्रा लिमरा, शूटिंग के खेल में अभिनव बिंद्रा को अपना आदर्श मानती हैं और भविष्य में ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सपना देखती हैं।

ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के निदेशक इमरान खान और कोच मोहसिन खान ने लिमरा को एक शूटर के रूप में शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मदद की है। अकादमी द्वारा प्रदान किया गया प्रशिक्षण और समर्थन लिमरा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का आधार है।लिमरा का यह असाधारण प्रदर्शन प्रतिस्पर्धी शूटिंग की दुनिया में एक उभरते सितारे के रूप में उनके समर्पण, कौशल और क्षमता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज को गाली बकने वाले बांग्लादेशी को मैदान के बाहर पीटा (Video)