लालरूथरा बोले, अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे...
बेंगलुरु। बेंगलुरु के साई सेंटर में चल रहे राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए चुने गए मिजोरम के दो युवा फुटबॉल खिलाड़ी लालरूथरा और लालदानमाविया ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि वे यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।
भारतीय टीम को किर्गिस्तान के खिलाफ एशियन कप क्वालिफायर मुकाबला खेलना है और इससे पहले यहां आयोजित अभ्यास शिविर में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लालरूथरा और लालदानमाविया ने खुशी जताते हुए कहा, कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने जब हमें शिविर के लिए चुना तो यह हमारे लिए हैरानीभरा था लेकिन अब जब हमें मौका मिला है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।
माविया ने कहा, हम फेडरेशन कप में खेल रहे थे तभी टीम साथी अल्बीनो गोम्स ने हमें ये सूचना दी कि हमें राष्ट्रीय शिविर के लिए चुन लिया गया है। यह हमारे लिए अविश्वसनीय था और हमें इस पर विश्वास करने में कुछ समय लगा।
उन्होंने कहा, भारत एक विशाल देश है और यहां बहुत से खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें इतने खिलाड़ियों के बीच से चुना गया। यह वाकई रोमांचित कर देने वाला अनुभव था। हम दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर कहा कि यह तो शुरुआत है और हमें आगे बहुत लंबा सफर तय करना है।
राष्ट्रीय शिविर के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर लालरूथरा ने कहा, प्रशिक्षण बेहद कठिन होता है। इसमें पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण चाहिए। हमें कम समय में अधिक तैयारी करनी है इसलिए यह कठिन है। हालांकि हम यहां खेल का लुत्फ भी उठा रहे हैं। हमें यहां ज्यादा से ज्यादा अनुशासित रहना सिखाया जाता है। (वार्ता)
Lalruthra, Laladnavia, National Football Practice Camp, Asian Football Cup लालरूथरा, लालदानमाविया, राष्ट्रीय फुटबॉल अभ्यास शिविर, एशियन फुटबॉल कप