• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lahiri hopes to get a place in international team for President Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (20:13 IST)

लाहिड़ी को प्रेसिडेंट कप के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद

Indian Golfer Anirban Lahiri
पोंटे वेद्रा बीच। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को उम्मीद है कि ट्रेवोर इम्मेलमैन के कप्तान बनने के बाद उन्हें प्रेसिडेंट कप 2021 के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम जगह मिल सकती है। इम्मेलमैन को मंगलवार को टीम का कप्तान घोषित किया गया। 
 
दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी 2008 में मास्टर्स चैंपियन रह चुका है। लाहिड़ी ने कहा, ‘ट्रेवर हमारे अगले कप्तान के लिए एक शानदार विकल्प हैं। 
 
मैंने 2017 में लिबर्टी नेशनल के दौरान उनसे काफी बातचीत की। उन्होंने जूनियर प्रेजिडेंट्स कप में भी कप्तानी की है और (पिछले साल) एर्नी के कप्तान के सहायक के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। 
 
मुझे उम्मीद है कि वह अपनी टीम में मुझे रखेंगे और मैं कुछ अंक हासिल करूंगा।’ प्रेसिडेंट कप (2021) का आयोजन उत्तरी कैरोलीना में होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona virus : भारत में जून तक कोई अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट नहीं