सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kylian Mbappe appointed as full time skipper of French football team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (13:27 IST)

FIFA WC में हैट्रिक लगाने वाले किलियन एम्बाप्पे बने फ्रांस टीम के कप्तान

Kylian Mbappe
पिछले साल दिसंबर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में बूट विनर रहने के बाद अब 24 वर्षीय फ्रेंच फुटबॉलर, किलियन एम्बाप्पे अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनेंगे। इस से पहले फ्रांस टीम के कप्तान, गोलकीपर, ह्यूगो लॉरिस थे।  36 वर्षीय ह्यूगो लोरिस एक दशक से अधिक समय तक अपनी टीम के कप्तान रहे थे लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप हारने के एक महीने बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा।

लोरिस के संन्यास लेने के बाद टीम के कप्तान का पद खाली था और इस पद के लिए सबसे पहले नाम था एटलेटिको मैड्रिक के फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमान का लेकिन टीम के एक करीबी सूत्र के अनुसार किलियन एम्बाप्पे का कप्तान बनना निश्चित हो गया है।

 किलियन एम्बाप्पे अपनी टीम के लिए 66 बार खेल चुके हैं।उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ वर्ल्ड कप में हैटट्रिक भी अपने नाम की थी। एम्बाप्पे ने अपनी टीम के कोच डीडीअर डेसचेम्प्स से बातचीत के बाद इस प्रपोजल को स्वीकार किया। कप्तान के रूप में उनका पहला मैच शुक्रवार को स्टेड डी फ्रांस में नीदरलैंड के खिलाफ यूरो 2024 क्वालीफायर होगा।
ये भी पढ़ें
WIPL में जिस तरह बाहर निकाला गले नहीं उतरा, इंडीज की खिलाड़ी ने गुजरात पर साधा निशाना