रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kobe Bryant basketball star death helicopter crash
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2020 (19:42 IST)

बड़ा खुलासा, घने कोहरे के बावजूद Kobe Bryant के हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान

बड़ा खुलासा, घने कोहरे के बावजूद Kobe Bryant के हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान - Kobe Bryant basketball star death helicopter crash
कैलाबासास। दुनियाभर में विख्यात अमेरिकी बॉस्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट (Kobe Bryant) की असामायिक मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। 41 बरस के कोबी और उनकी 13 साल की बेटी समेत 9 अन्य लोगों को ले रहा हेलीकॉप्टर खराब मौसम में लॉस एंजिल्स के बाहर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। कोहरा इस कदर था कि स्थानीय पुलिस एजेंसियों के हेलीकॉप्टरों ने भी उड़ान नहीं भरी थी। 
 
हेलीकॉप्टर रविवार को सुबह करीब पौने 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसका मलबा एक फुटबॉल मैदान जितनी दूरी में बिखरा पड़ा था। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से ही दुनिया के श्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले ब्रायंट के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। ब्रायंट अपने 20 साल के करियर के दौरान लॉस एंजिल्स लेकर्स के साथ ही जुड़े रहे। 
 
ब्रायंट के नाम की जर्सी पहने उनके हजारों समर्थक लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए इसके अलावा रविवार के ग्रैमी अवॉर्ड्स स्थल पर भी बहुत से लोग एकत्रित हुए, जहां ब्रायंट को सम्मानित किया गया था। इस हादसे में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियाना की भी मौत हो गई। वह बास्केटबॉल के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक थे और 16 बार एनबीए चैंपियन रह चुकी लेकर्स का चेहरा थे। 
दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं है लेकिन हालात ऐसे थे कि लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट और काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को अपने  हेलीकॉप्टरों की उड़ान रोकनी पड़ी थी।

लॉस एंजिल्स काउंटी के चिकित्सक डॉ. जोनाथन लुकास ने कहा कि दुर्गम इलाके की वजह से घटनास्थल से अवशेष जुटाने में भी मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पहचान किए जा सकने से पहले इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ दिन का वक्त लगेगा। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरीफ ने भी इस दुर्घटना पर अफसोस जाहिर किया। 
ब्रायंट का हेलीकॉप्टर लॉस एंजिल्स के दक्षिण में ऑरेंज काउंटी में सांता अना से सुबह 9 बजे से थोड़ा पहले रवाना हुआ था और कुछ ही देर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि ब्रायंट और अन्य लोग एक बास्केटबॉल मुकाबले के लिए सिकोरस्की एस-76 बी हेलीकॉप्टर से जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। उनका हेलीकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा, उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया।
ये भी पढ़ें
मैकइंटायर ने WWE रॉयल रम्बल 2020 का खिताब जीतकर रेसलमेनिया का टिकट कटाया