• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth enters in world bwf championship final
Written By
Last Updated : रविवार, 19 दिसंबर 2021 (11:55 IST)

किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी

किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी - Kidambi Srikanth enters in world bwf championship final
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए। किदांबी श्रीकांत फाइनल तक पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं।
 
2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेले गए ऐतिहासिक सेमीफाइनल में युवा लक्ष्य ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। लेकिन अनुभवी श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-14 से जीता। दूसरे गेम में श्रीकांत 4-8 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इस गेम को 21-14 से जीता। श्रीकांत ने 16-14 के स्कोर पर लगातार 5 अंक जीते और खुद को होड़ में बनाये रखा।
 
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ। निर्णायक गेम में लक्ष्य एक समय 13-10 से आगे थे लेकिन श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16-16 के स्कोर पर श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 19-16 पहुंचा दिया।
 
लक्ष्य ने स्कोर 17-19 किया लेकिन श्रीकांत ने फिर दो अंक लेकर मैच को 21-17 पर समाप्त कर दिया। श्रीकांत इसके साथ ही फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और ओवरआल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
 
फाइनल में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन और सिंगापुर के कीन येव लोह के बीच होने होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 
ये भी पढ़ें
अंडर-19 WC : टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली के यश धुल होंगे कप्तान