शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India annihilates host Bangladesh in Asian Hockey Champions Trophy
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (17:46 IST)

एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंदा

दिलप्रीत सिंह
ढाका: स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक से गत चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (एसीटी) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।

दिलप्रीत (12वें, 22वें और 45वें) ने भारत के लिये तीन मैदानी गोल किये जबकि जरमनप्रीत सिंह (33वें, 43वें) ने पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल दागे।

इस बीच में ललित उपाध्याय (28वें) ने उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह की पेनल्टी कॉर्नर से की गयी फ्लिक को गोल में बदला। आकाशदीप सिंह (54वें) ने मैदानी गोल किया जबकि मंदीप मोर ने 55वें मिनट में देश के लिये अपना पहला गोल दागा।
इतना ही काफी नहीं था कि हरमनप्रीत ने भी स्कोरशीट में अपना नाम लिखवा दिया, उन्होंने 57वें मिनट में भारत के 13वें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया।

टोक्यो ओलंपिक के ऐतिहासिक अभियान के बाद कुछ नये खिलाड़ियों के साथ पहला टूर्नामेंट खेल रही मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कोरिया से 2-2 से ड्रा खेला था।भारतीय टीम अब शुक्रवार को राउंड रोबिन चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
इस जीत से भारत एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के शीर्ष पर भी पहुंच गया है।बांग्लादेश पर करे 9 गोलों के कारण अब भारत के 4 अंक हो चुके है। टूर्नामेंट में भारत के अलावा अभी किसी टीम का जीत से खाता नहीं खुला है।
ये भी पढ़ें
कोहली ने कहा 'रोहित को मेरा 100 फीसदी समर्थन, बकवास हैं दरार की खबरें' (वीडियो)