Karnataka Kambala : निशांत शेट्टी ने श्रीनिवास गौड़ा को भी पीछे छोड़ा
कर्नाटक के उसैन बोल्ट यानी कम्बाला रनर (भैंसा दौड़) श्रीनिवास गौड़ा रातोंरात स्टार बन गए, लेकिन वे ज्यादा समय तक अपनी 'सितारा' हैसियत को कायम नहीं रख पाए। दरअसल, निशांत शेट्टी नामक एक अन्य कम्बाला धावक ने 9.52 सेकंड में ही 100 मीटर की दूरी नाप दी, जो कि गौड़ा से करीब 0.3 सेकंड कम है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वेनुर में सूर्य चंद्र कम्बाला में निशांत शेट्टी नामक धावक ने गौड़ा से भी कम समय लिया। श्रीनिवास गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकंड में तय की थी।
आयोजकों के मुताबिक निशांत ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकंड में पूरी की, जिसमें शुरुआती 100 मीटर तो 9.52 सेकंड में ही पूरे कर लिए। इतना ही नहीं दो अन्य धावकों- सुरेश शेट्टी और इरवाथुरु आनंद ने 9.57 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की।
उल्लेखनीय है कि श्रीनिवास गौड़ा ने साई की ट्रायल की पेशकश ठुकरा दी। इसके लिए खेल मंत्री किरण रिजुजू ने पहल की थी। गौड़ा ने कहा था कि वे कम्बाला धावक ही बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों ही खेल अलग हैं। ट्रैक पर अंगूठे के बल दौड़ा जाता है, जबकि कंबाला में एड़ियों का प्रयोग किया जाता है।