रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jwala Gutta, Saina Nehwal, Commonwealth Games 2018
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (20:41 IST)

ज्वाला गुट्टा ने साधा साइना नेहवाल पर निशाना...

ज्वाला गुट्टा ने साधा साइना नेहवाल पर निशाना... - Jwala Gutta, Saina Nehwal, Commonwealth Games 2018
नई दिल्ली। अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में अपने पिता के मान्यता पत्र के लिए धमकी देने वाली स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल पर निशाना साधा है और उनकी कड़ी आलोचना की है।


साइना ने उनके पिता हरवीर सिंह का मान्यता पत्र न बनने के मुद्दे पर इस मामले को सोशल मीडिया में उठाते हुए मैच न खेलने की धमकी दी थी। साइना की इस धमकी के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तुरंत हरकत में आते हुए हरवीर का मान्यता पत्र बनवा दिया जिसके बाद साइना ने आईओए का शुक्रिया अदा किया।

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली ज्वाला ने इस मामले पर ट्विटर पर आते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, मेरा परिवार हमेशा टिकटों के लिए पूरा भुगतान करता था और होटल में रूकता था। मुझे नहीं पता कि क्या वादा किया गया था और क्या मांग थी। जब आप खेलों और उसकी तारीखों के बारे में टीम के रवाना होने से पहले जानते हैं तो क्या यह बेहतर नहीं होता कि सब चीजें सुचारू रूप से पहले ही तय कर ली जातीं। न खेलने की धमकी देना... क्या यह सही बात है।

युगल खिलाड़ी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, यह काफी हास्यास्पद है कि जब आप सोशल मीडिया पर प्राइज मनी, अवॉर्ड और पिता के लिए मान्यता पत्र जैसी चीजें मांगते हैं तो यह विवाद में नहीं माना जाता लेकिन जब आप खेलने के अधिकार की मांग करते हैं तो यह विवाद हो जाता है। ज्वाला ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं...