• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. JK Tire FMSCI National Racing Championship
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (18:01 IST)

जेके टायर नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप : अश्विन और कार्तिक में खिताब की रेस हुई रोमांचक

Ashwin Dutta
कोयंबटूर। तमिलनाडु के अश्विन दत्ता और कार्तिक थरानी एस के बीच जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप में रविवार को तीसरे राउंड के बाद यूरो जेके 18 वर्ग में खिताब की रेस रोमांचक हो गई है।
 
 
यहां कारी मोटरस्पीड वे में तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद यूरो जेके 18 वर्ग में तमिलनाडु के इन दोनों रेसरों के बीच मात्र 6 अंक का फासला रह गया है और खिताब का फैसला 16 से 18 नवंबर तक ग्रेटर नोयडा स्थित फॉर्मूला वन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाले चौथे और अंतिम राउंड में होगा।
 
यूरो जेके 18 वर्ग में खिताब के लिए hod में श्रीलंका के ब्रायन परेरा और महाराष्ट्र के नयन चटर्जी भी शामिल हैं। चटर्जी के 66 और परेरा के 63 अंक हैं। चारों रेसरों के बीच कुल 11 अंकों का फासला है और खिताब किसी की झोली में भी जा सकता है।
 
अश्विन ने शनिवार को एक रेस जीती थी जबकि दूसरी रेस में वे 5वें स्थान पर रहे थे। रविवार को उन्होंने पहली रेस में तीसरा और दूसरी रेस में चौथा स्थान हासिल किया। कार्तिक ने शनिवार को दूसरा और पहला तथा रविवार को पहला और 6ठा स्थान हासिल किया। चटर्जी शनिवार को दुर्घटना के कारण पहली रेस फिनिश नहीं कर पाए थे और दूसरी रेस में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था।
 
चटर्जी ने रविवार की रेसों में दूसरा और 5वां स्थान हासिल किया। परेरा ने तीसरा और 6ठा तथा 5वां और दूसरा स्थान अपने नाम किया। कार्तिक ने रविवार को दिन की पहली रेस में 15 लैप में 15 मिनट 37.117 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान अपने नाम किया। उन्होंने 1 मिनट 01.348 सेकंड का सबसे तेज लैप समय निकाला। चटर्जी 15 मिनट 38.048 सेकंड का समय लेकर दूसरे और अश्विन 15 मिनट 40.886 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे। (वार्ता)