• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Japan's viral specialist fears, 2021 Olympics likely to be held
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (15:51 IST)

जापान के विषाणु विशेषज्ञ को डर, 2021 में भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना कम

जापान के विषाणु विशेषज्ञ को डर, 2021 में भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना कम - Japan's viral specialist fears, 2021 Olympics likely to be held
टोकियो। कोरोना वायरस के खिलाफ जापान की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले देश के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सोमवार को चेताया कि उन्हें डर है कि स्थगित हुए ओलंपिक 2021 में भी आयोजित नहीं हो पाएंगे। कोबे यूनिसर्विटी में संक्रमण रोगों के प्रोफेसर केंटारो इवाटा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना है।

जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) खिलाड़ियों और खेल महासंघों के दबाव के बीच पिछले महीने टोकियो 2020 खेलों को जुलाई 2021 तक स्थगित करने पर सहमत हो गए थे। हाल के दिनों में हालांकि कोरोना वायरस महामारी का दुनियाभर में फैलना जारी है और ऐसे में सवाल उठाए जाने लगे हैं कि क्या 1 साल का विलंब पर्याप्त होगा?

इवाटा ने मीडिया से कहा कि ओलंपिक के आयोजन के लिए 2 शर्तें हैं, पहली- जापान में कोविड-19 नियंत्रण में हो और दूसरी यह कि दुनियाभर में कोविड-19 नियंत्रण में हो, क्योंकि आपको दुनियाभर से खिलाड़ियों और दर्शकों को आमंत्रित करना होगा। इवाटा ने कहा कि उन्हें अगले साल तभी खेलों के आयोजन की उम्मीद नजर आती है, जब इनमें आमूलचूल बदलाव किया जाए, जैसे कि कोई दर्शक नहीं आए या काफी सीमित प्रतिनिधित्व हो। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिल्वरस्टोन और स्पीलबर्ग में हो सकती हैं लगातार दो फार्मूला वन रेस