शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Disappointed at postponement of Olympics, don't know what will happen next year: Bhawna Jat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (17:10 IST)

ओलंपिक स्थगित होने से निराश हूं, पता नहीं अगले साल क्या होगा : भावना जाट

ओलंपिक स्थगित होने से निराश हूं, पता नहीं अगले साल क्या होगा : भावना जाट - Disappointed at postponement of Olympics, don't know what will happen next year: Bhawna Jat
नई दिल्ली। भारत में अधिकांश खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक स्थगित करने को अभ्यास के लिए अधिक समय मिलने के रूप में देख रहे हैं लेकिन पैदल चाल खिलाड़ी भावना जाट को लगता है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि अगले साल भी खेल हो सकेंगे। 
 
फरवरी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अप्रत्याशित जीत दर्ज करके ओलंपिक 20 किलोमीटर पैदल चाल के लिए क्वालीफाई करने वाली भावना का मानना है कि महामारी के कारण भविष्य अभी अनिश्चित ही लग रहा है। 
 
उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक स्थगित होने से मैं निराश हूं क्योंकि मैं अच्छी तैयारी कर रही थी और फॉर्म में थी। मार्च में जापान में एशियाई चैंपियनशिप होनी थी जो स्थगित हो गई।’ 
 
भावना ने कहा, ‘अभी यह तय नहीं है कि खेल कब बहाल हो सकेगा। इस साल का सत्र तो खत्म ही लग रहा है। यह शुक्र है कि मैं पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘पता नहीं अगले साल क्या होगा। मुझे शून्य से शुरुआत करनी होगी। पता नहीं ओलंपिक अगले साल भी होंगे या नहीं।’ वह इस समय बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र पर है जहां महिला और पुरुष हॉकी टीमें भी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Lockdown बढ़ने से अधर में लटक गई आईपीएल टी20 क्रिकेट लीग