मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. If the Olympics are postponed again, there is no 'B Plan': organizer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:42 IST)

अगर ओलंपिक फिर स्थगित होते हैं तो कोई ‘बी प्लान’ नहीं है : आयोजक

अगर ओलंपिक फिर स्थगित होते हैं तो कोई ‘बी प्लान’ नहीं है : आयोजक - If the Olympics are postponed again, there is no 'B Plan': organizer
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर इन खेलों को फिर से स्थगित किया जाता है तो उनके पास कोई दूसरी योजना (बी प्लान) नहीं है।
 
टोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि आयोजक अभी यही सोचकर तैयारी कर रहे हैं ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से जबकि परालंपिक 24 अगस्त से शुरू होंगे। 
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापानी अधिकारियों ने ओलंपिक के एक साल तक स्थगित करने के फैसले के बाद नई तिथियां निर्धारित की थी।
 
तकाया ने टेलीकान्फ्रेंस में कहा, ‘हम नए लक्ष्य की तरफ काम कर रहे हैं। हमारा कोई ‘बी प्लान’ नहीं है।’ 
 
महामारी के फैलने और हजारों लोगों की मौत को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल 15 महीनों में ओलंपिक का आयोजन करना संभव होगा। कई जापानी पत्रकारों ने यह सवाल उठाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खाली स्टेडियमों में T20 विश्व कप के आयोजन की कल्पना नहीं कर सकता : बोर्डर