अभद्र मुद्रा दिखाने वाली जापानी खिलाड़ी पर बैन
गांगनियूंग। जापान ओलंपिक महिला आइस हॉकी टीम की स्टार फारवर्ड रूई उकिता को स्वीडन के खिलाफ यहां शीतकालीन ओलंपिक मैच के दौरान विपक्षी टीम की खिलाड़ी को अभद्र मुद्रा दिखाना महंगा पड़ गया और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।
जापान और स्वीडन के बीच शनिवार को हुए हॉकी मैच में उकिता ने ही टीम के लिए एकमात्र गोल किया था लेकिन जापान यह मैच 1-2 से हार बैठा था। अंतरराष्ट्रीय आईस हॉकी फेडरेशन (आईआईएचएफ) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
फेडरेशन ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा कि शनिवार को दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान उकिता ने स्वीडन टीम के बेंच की ओर खिलाड़ी एनी स्वेडिन की ओर देखते हुए मारने की मुद्रा दिखाई थी। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी एनी के शरीर के निचले हिस्से की ओर देखकर मारने की मुद्रा बनाई थी।
हॉकी संघ के आचार संहिता दल ने माना कि उकिता की मुद्रा विपक्षी खिलाड़ियों को चोट पहुंचाने वाली नहीं थी लेकिन उनकी प्रतिक्रिया आपत्तिजनक थी और इसके लिए उन्हें निलंबन झेलना होगा। उकिता अब स्विटजरलैंड के खिलाफ सोमवार को होने वाले पहले राउंड के मैच में नहीं खेल सकेंगी। (वार्ता)