रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Champions Trophy Hockey, Indian Hockey Team
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (00:20 IST)

'एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी' में खिताब बचाने उतरेगा भारत

'एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी' में खिताब बचाने उतरेगा भारत - Asian Champions Trophy Hockey, Indian Hockey Team
मस्कट। हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन मस्कट में 18-28 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमें गत चैंपियन भारत सहित छह देश हिस्सा लेंगे। एशियाई हॉकी महासंघ ने सोमवार को यह घोषणा की। ओमान हॉकी संघ टूर्नामेंट का मेजबान होगा।


दो साल में होने वाले इस टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण मस्कट में होगा और ओमान पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। सुल्तान क़ाबूस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबान ओमान, गत चैंपियन भारत, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और जापान हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी और भारत ने पहला संस्करण जीता था। भारत ने 2016 में मलेशिया के कुआंतन में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

इस बार टूर्नामेंट का महत्त्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इसका आयोजन भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप से ठीक पहले हो रहा है। भारत विश्व रैंकिंग में छठे स्थान के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग की टीम है। मलेशिया 12वें, पाकिस्तान 13वें, दक्षिण कोरिया 14वें, जापान 16वें और ओमान 32वें नंबर पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर राहुल द्रविड़ रोमांचित