सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bevan Kongdone
Written By
Last Updated :वेलिंगटन , सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (12:00 IST)

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बेवन कोंगडोन का निधन

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बेवन कोंगडोन का निधन - Bevan Kongdone
वेलिंगटन। ऑस्ट्रेलिया पर पहली टेस्ट जीत के दौरान न्यूजीलैंड की कप्तानी करने वाले बेवन कोंगडोन का अपने 80वें जन्मदिन से 1 दिन पहले निधन हो गया। क्रिकेट न्यूजीलैंड ने यह जानकारी दी।
 
 
कोंगडोन ने 17 टेस्टों में टीम की कप्तानी की और पिछले कुछ समय से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी। कोंगडोन ने अपने 13 साल के करियर में 61 टेस्टों में 7 शतक की मदद से 32.22 की औसत के साथ 3,448 रन बनाए। उन्होंने 59 विकेट भी हासिल किए।
 
कोंगडोन ने 11 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें 1973 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम का इस प्रारूप का पहला मैच भी शामिल है। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मचों में 56.33 की औसत से रन बनाए, जो न्यूजीलैंड की ओर से कम से कम 10 पारी खेलने वालों के बीच सर्वश्रेष्ठ औसत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भूकंप, और तेज हवाओं से शीतकालीन ओलंपिक में मुश्किल हालात