• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indias junior hockey team to tour Chili
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (22:48 IST)

इस महीने चिली का दौरा करेगी भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम

हॉकी
नई दिल्ली: भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम इस महीने चिली का दौरा करेगी जहां वह चिली की जूनियर और सीनियर महिला टीम के साथ मुकाबला खेलेगी।
 
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतविधियां ठप्प होने के बाद भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। टीम ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में मुकाबला खेला था जहां उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ तीन देशों के टूर्नामेंट में भाग लिया था।
 
महिला टीम चिली की जूनियर टीम के साथ 17 और 18 जनवरी को मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम चिली की सीनियर टीम के साथ 20, 21, 23 और 24 जनवरी को मैच खेलेगी। हॉकी इंडिया ने इस दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम कप्तान सुमन देवी थोडम और उपकप्तान इशिका चौधरी के नेतृत्व में इस दौरे पर जाएगी।
 
हॉकी इंडिया ने इस दौरे के लिए चिली के साथ मिलकर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किया है। प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय महिला टीम होटल में अलग-अलग कमरों में रहेगी और वहां से खिलाड़ी टीम बैठक में जुड़ेंगी तथा अन्य कार्य करेंगी।
 
इस दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला टीम इस प्रकार हैः
 
गोलकीपरः खुशबू और रशनप्रीत कौर
 
डिफेंडरः सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी, महिमा चौधरी, प्रियंका, गगनदीप कौर, सुषमा कुमारी और अक्षता धेकाले
 
मिडफील्डरः बलजीत कौर, चेतना, मारियान कुजुर, अजमीना कुजुर, रीत, प्रभलीन कौर, वैष्णवी फालके और प्रीति
 
फॉरवर्डः जीवन किशोरी टोपो, मुमताज खान, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरिंदिकी और दीपिका।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम