बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women Junior team leaves Oman for Junior Asia Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (14:40 IST)

भारतीय महिला हॉकी टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना - Indian women Junior team leaves Oman for Junior Asia Cup
भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार सुबह केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जूनियर एशिया कप 2024 में भाग लेने के लिए ओमान रवाना हुई।सात से 15 दिसंबर को ओमान के मस्कट में होने वाला जूनियर एशिया कप एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।

भारतीय जूनियर महिला टीम पूल ए में चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बंगलादेश से भिड़ेगी जबकि पूल बी में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं।

भारतीय टीम की अगुआई कप्तान ज्योति सिंह और उप कप्तान साक्षी राणा करेंगी। टीम में वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुनीता टोप्पो, मुमताज खान, दीपिका और ब्यूटी डुंगडुंग जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें सीनियर टीम के साथ खेलने का अनुभव है।

टीम को पूर्व भारतीय कप्तान तुषार खांडकर द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। ज्योति सिंह ने टीम के रवाना होने से पहले कहा, “हम अपने अभियान को लेकर बहुत आश्वस्त और उत्साहित हैं। हमारे पास एक अच्छी और अनुभवी टीम है। हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और टीम ओमान के मस्कट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्सुक है।”

उप कप्तान साक्षी राणा ने कहा, “यह देखकर खुशी हो रही है कि भारतीय जूनियर पुरुष टीम नॉकआउट चरण में प्रवेश कर गई है और वे खिताब की ओर बढ़ रहे हैं। हम उनके मैचों का अनुसरण कर रहे हैं और हम शेष मैचों में उनका उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहेंगे। हम भारतीय हॉकी प्रशंसकों से आग्रह करते हैं कि वे हमें खेलते हुए देखें और हमारा उत्साहवर्धन करें। मस्कट में भारतीयों का एक बड़ा समुदाय है, हमें उम्मीद है कि वे हमारा उत्साहवर्धन करने आएंगे।”भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आठ दिसंबर को बंगलादेश के खिलाफ खेलेंगी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Birthday Special: मिताली जिस नाम के कारण महिला क्रिकेट मुख्यधारा में आया