रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. indian under 16 women football team beat pakistan in afc championship
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (12:23 IST)

फुटबॉल में भी भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया

फुटबॉल में भी भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया - indian under 16 women football team beat pakistan in afc championship
मंगोलिया। भारत की अंडर-16 महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को खेले गए एएफसी अंडर-16 बालिका चैंपियनशिप क्वालीफायर के एक मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी। 
 
 
मंगोलिया के एमएफएफ स्टेडियम में खेले गए इस मुकबाले में भारत के लिए अविका सिंह, सुनिता मुंडा और शिल्की देवी ने गोल दागे जबकि पाकिस्तान की गोलकीपर आयशा ने एक ऑन गोल किया। सुनीता मुंबउा और कप्तान शिल्की देवी ने अन्य गोल किए।
 
इस जीत के बाद भारतीय टीम दो मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। पाकिस्तान खिलाफ भारत ने बेहतरीन शुरुआत की और 22वें मिनट में अविका सिंह ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल करने के बाद भी भारत ने विपक्षी पर लागातर दबाव बनाया। 41वें मिनट में गोलकीपर आयशा ने गलती की जिसके कारण उनकी टीम 0-2 से पिछे हो गई। भारतीय टीम को अब 21 सितंबर को मंगोलिया से खेलना है।
ये भी पढ़ें
चोटिल पांड्या एशिया कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका