गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Hockey team smashed Srilanka by 20-0
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अगस्त 2018 (10:18 IST)

Asian Games में भारत की हॉकी टीम बनी दबंग; अब तक 76 गोल, हर 4 मिनट में मारा एक गोल...

Asian Games 2018
एशियन गेम्स में भारत की पुरुष कबड्डी टीम भले ही स्वर्ण पदक लाने से चूक गई हो लेकिन हॉकी टीम का प्रदर्शन देखकर लगता है कि भारत के ये लड़के अब सोना लिए बिना नहीं मानने वाले। 
 
पहले ही मैच से हॉकी की टीम ने एशियन गेम्स में अपना दबदबा बनाए रखा। इंडोनेशिया को 17-0 के बड़े अंतर से हरा दिया। अपने दूसरे मुकाबले में तो भारतीय टीम ने 84 में बनाया हुआ खुद का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। हांगकांग की टीम को भारत ने 26-0 से रौंदा। इस मैच में भारतीय टीम ने हांगकांग की टीम को मानों बच्चों की तरह ट्रीट किया और आखिरी 10 मिनट में भारतीय टीम ने गोलकीपर को आराम दे दिया और 10 खिलाड़ियों के साथ खेली।
 
अपने तीसरे मुकाबले में भी भारत ने जापान को 8-0 से हराया। दिलचस्प बात यह है कि तीन मैच तक भारत ने एक भी गोल नहीं खाया। चौथ मैच में कोरिया ने जरूर भारत को टक्कर दी लेकिन यह मैच भी भारत 5-3 से जीत गया। मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने फिर वही तेवर दिखाए और श्रीलंका को 20-0 से धुन दिया। 
 
भारत की टीम 5 मैचों में अब तक कुल 76 गोल कर चुकी है। अगर इसका औसत निकालते हैं तो मैच के हर 3.96 यानि 4 मिनट से भी कम समय में भारतीय टीम 1 गोल करती है। भारत ने अपने प्रदर्शन के बल पर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
ऐसा ही प्रदर्शन भारतीय टीम बरकरार रखती है तो दुनिया कहेगी... भारतीय छोरे किसी से कम नहीं है...