गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. indian womens volleyball team losing china campaign ended
Written By
Last Modified: जकार्ता , सोमवार, 27 अगस्त 2018 (16:30 IST)

एशियन गेम्स : चीन के खिलाफ हार के साथ भारतीय महिला वालीबॉल टीम का अभियान समाप्त

एशियन गेम्स : चीन के खिलाफ हार के साथ भारतीय महिला वालीबॉल टीम का अभियान समाप्त - indian womens volleyball team losing china campaign ended
जकार्ता। भारतीय महिला वालीबॉल टीम को पूल 'बी' के अपने अंतिम मैच में सोमवार को यहां चीन के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे एशियाई खेलों में उसका अभियान समाप्त हो गया।
 
 
भारत को पूल चरण में अजेय रहे चीन के खिलाफ 18-25, 19-25, 9-25 से हार झेलनी पड़ी। भारत की एशियाई खेलों में यह लगातार 5वीं हार है। भारतीय पुरुष टीम रविवार को 7वें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
 
भारतीय पुरुष टीम पूल 'एफ' में हांगकांग और मालदीव को हराकर दूसरे स्थान पर रही। टीम को लगी चरण में एकमात्र हार कतर के खिलाफ झेलनी पड़ी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जापान के खिला‍ड़ियों ने की महिलाओं के साथ रात बिताने की अनुशासनहीनता