जापान के खिलाड़ियों ने की महिलाओं के साथ रात बिताने की अनुशासनहीनता
जकार्ता। 18वें एशियाई खेलों में जापान की बास्केटबॉल टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन कर अपनी टीम और देश का नाम मिट्टी में मिला दिया। दरअसल, बात यह है कि जापान की बास्केटबॉल टीम के 4 खिलाड़ियों को अहम क्वार्टर फाइनल मैच से पहले जकार्ता के होटल में महिलाओं के साथ रात बिताने की अनुशासनहीनता के लिए दोषी करार दिया गया और उन्हें वापस लौटा दिया गया। इन 4 खिलाड़ियों की गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। जापान की पुरुष बास्केटबॉल टीम सोमवार को ईरान के खिलाफ 8 खिलाड़ियों के साथ क्वार्टर फाइनल मैच में उतरी और 67-93 के बड़े अंतर से हार गई।
जापान की ओलंपिक समिति ने चारों बास्केटबॉल खिलाड़ियों के जकार्ता के एक होटल में महिलाओं के साथ रात बिताने की घटना के सामने आने के बाद उनके मान्यता पत्र रद्द कर दिए हैं। इन सभी खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता और नियम उल्लंघन के लिए तुरंत स्वदेश भेज दिया गया। जापानी बास्केटबॉल टीम के बाकी 8 खिलाड़ियों ने इस घटना के बावजूद हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन वे ईरान के खिलाफ मैच हार गए।
जापान के चारों खिलाड़ियों के स्वदेश भेजे जाने से टीम सोमवार के इस मुकाबले के लिए अच्छे से अभ्यास भी नहीं कर सकी और न ही वह अपने खिलाड़ियों में कोई परिवर्तन कर सकी। मंडोल ने कहा कि यदि आपकी टीम में एकसाथ 4 खिलाड़ी कम हो जाएं तो केवल 8 के साथ खेलना मुश्किल होता है। हमारे चारों खिलाड़ियों ने बहुत बड़ी गलती की। मैं मानता हूं कि उन्होंने नियम तोड़े। मैं हालांकि हार के लिए कोई बहाना नहीं बना रहा हूं। उन्होंने माना कि मुश्किल स्थिति में भी जापानी टीम ने अच्छा खेला और 100 फीसदी प्रदर्शन किया।