जूनियर हॉकी महिला टीम ने आयरलैंड को 3-1 से हराया
डबलिन। भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 4 देशों के अंडर-21 कैंटोर फिट्जगेराल्ड सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को 3-1 से पराजित कर दिया है।
पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं। लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रामकता से खेलते हुए पेनेल्टी कॉर्नर हासिल किया और भारत की लालरीनदिकी ने बेहतरीन गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस क्वार्टर के अंत में भारत की इश्किा चौधरी ने भी शानदार तरीके से खेलते हुए गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया।
हालांकि दूसरे हॉफ में आयरलैंड की टीम ने वापसी करते हुए चंद मिनटों के अंतराल पर 2 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारतीय डिफेंडर खुशबू आयरलैंड को गोल करने से रोकने में सफल रहीं। आयरलैंड ने जल्द ही गोल कर भारत के साथ अपने अंतर को कम कर स्कोर 2-1 पहुंचा दिया।
मैच के अंत में भारत की मुमताज ने बेहतरीन गोल करके टीम को 3-1 की बढ़त दिलाई। निर्धारित समय तक आयरलैंड द्वारा कोई अन्य गोल नहीं होने के कारण भारतीय जूनियर महिला टीम ने आयरलैंड को 3-1 से हरा दिया। भारतीय टीम अगली सीरीज के लिए बेलारुस जाएगी जहां 9 जून से वह अपने अभियान की शुरुआत करेगी।