गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Junior Women's Hockey Team
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (19:00 IST)

भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने कनाडा को 2-0 से हराया

Indian Junior Women's Hockey Team। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने कनाडा को 2-0 से हराया - Indian Junior Women's Hockey Team
डबलिन। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां चल रहे 4 देशों के कैंटोर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कनाडा को 2-0 से पराजित कर दिया है।
 
भारत और कनाडा के बीच मुकाबला काफी कड़ा था लेकिन बेहतर रणनीति के दम पर भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही। भारत ने शुरुआत से ही कनाडाई रक्षापंक्ति पर दबाव बनाकर रखा। हालांकि शुरुआती पेनल्टी पर गगनदीप के शॉर्ट को कनाडा की रॉबिन फ्लेमिंग ने रोक दिया। इसके बाद दोबारा फ्लेमिंग ने बचाव किया और पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ।
 
दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारत की बीचू देवी ने इस पर बचाव कर लिया। फिर 24वें मिनट में मुमताज खान ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर के 37वें मिनट में महिमा चौधरी ने भारत के लिए दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 किया। इस बढ़त को भारत ने बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। भारतीय जूनियर टीम रविवार को दूसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। (वार्ता)