सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women's hockey team
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (17:18 IST)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड से खेला ड्रॉ

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड से खेला ड्रॉ - Indian women's hockey team
मर्सिया। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के पहले हॉफ में किए गए गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने बढ़त बनाई लेकिन विश्व कप रजत पदक विजेता आयरलैंड ने दूसरे हॉफ में गोल करके पहला दोस्ताना मैच ड्रॉ कराया।

मेजबान स्पेन से चार मैचों की श्रृंखला ड्रॉ कराने के बाद भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरा और आखिरी दोस्ताना मैच रविवार को खेला जाएगा जिसके साथ दस दिन के दौरे का अंत हो जाएगा। भारत को चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका।

दूसरे क्वार्टर में 18वें मिनट में गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। आयरलैंड के लिए 45वें मिनट में सारा हाकशॉ ने बराबरी का गोल दागा। भारतीय गोलकीपर सविता ने हूटर से ठीक पहले आयरलैंड को मिले पेनल्टी कार्नर पर गोल बचाया।