बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian team announced for men's series finals
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मई 2019 (17:32 IST)

पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय टीम घोषित

पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय टीम घोषित - Indian team announced for men's series finals
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को छह जून से भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी जिसकी कप्तानी मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है। 
 
इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत के साथ रुस, पॉलैंड और उज्बेकिस्तान होंगे जबकि ग्रुप बी में जापान, मैक्सिको, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कप्तान मनप्रीत सिंह और उप कप्तान बीरेंद्र लाकड़ा के नेतृत्व में उतरेगी। 
 
गोलकीपर के रुप में अनुभवी पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी पाठक को टीम में शामिल किया गया है जबकि हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास और गुरिंदर सिंह बैकलाइन में टीम को संभालेंगे। 
 
मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह युवा खिलाड़ी हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित और नीलकांत शर्मा के साथ होंगे। घुटने की चोट के बाद वापिस टीम में लौटे स्ट्राइकर रमनदीप सिंह फारवर्ड लाइन का नेतृत्व संभालेंगे। उनके अलावा मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और आकाशदीप सिंह भी टीम में शामिल किए गए हैं। 
 
भारत छह जून को रुस के साथ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, मैं भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अपने पहले एफआईएच टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हूं। एफआईएच पुरुष सीरीज ओलंपिक क्वालीफाइंग के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
 
कोच ने कहा, हमने काफी संतुलित टीम का चयन किया है। चोट से उबरने के बाद रमनदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है और वरुण कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आराम दिया गया था। सुमित और अमित के टीम में रहने से हमारा डिफेंस एवं पेनल्टी कार्नर मजबूत रहेगा। फॉरवर्ड में सिमरनजीत सिंह हैं जिससे टीम में लचीलापन रहेगा। 
 
भारत की तैयारियों पर रीड ने कहा, इस टूर्नामेंट में हमारा ध्यान अपने प्रदर्शन पर केंद्रित होगा। हमें किसी भी विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेना है और मैच के चारों क्वार्टरों से लेकर सभी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। हमारा मकसद सर्वश्रेष्ठ टीम होना है। 
 
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत महत्वपूर्ण रहा। इस दौरे ने सिखाया कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ कैसे खेलना है। हमने इस दौरान मैदान पर काफी समय बिताया और विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन को सुधारा। 
 
भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर 1. पीआर श्रीजेश 2. कृष्ण बी पाठक डिफेंडर 3. हरमनप्रीत सिंह 4. बीरेंद्र लाकड़ा (उप कप्तान) 5. सुरेंद्र कुमार 6. वरुण कुमार 7. अमित रोहिदास 8. गुरिंदर सिंह मिडफील्डर्स 9. मनप्रीत सिंह (कप्तान) 10. हार्दिक सिंह 11. विवेक सागर प्रसाद 12. सुमित 13. नीलकांत शर्मा फॉरवर्ड 14. मनदीप सिंह 15. आकाशदीप सिंह 16. रमनदीप सिंह 17. गुरसाहिबजीत सिंह 18. सिमरनजीत सिंह
ये भी पढ़ें
World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड को छुपा रूस्तम बताया