शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian football team, Asian Football Cup 2019, AIFF
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (16:20 IST)

एशियन कप की तैयारी, भारत खेलेगा चीन से दोस्ताना फुटबॉल मैच

एशियन कप की तैयारी, भारत खेलेगा चीन से दोस्ताना फुटबॉल मैच - Indian football team, Asian Football Cup 2019, AIFF
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को पुष्टि की कि सीनियर राष्ट्रीय टीम 2019 एशियन कप की तैयारी के लिए अक्टूबर में चीन से अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। भारत की 97वीं रैंकिंग वाली टीम 75वीं रैंकिंग वाली चीन से आठ से 16 अक्टूबर तक फीफा विंडो के तहत मैच खेलेगी।


दोस्ताना मैच की तारीख बाद में तय की जाएगी, लेकिन एआईएफएफ ने 13 अक्टूबर का प्रस्ताव रखा है। भारत और चीन अब तक 17 बार एक दूसरे से खेल चुके हैं, जिनमें से आखिरी मैच 21 साल पहले 1997 में कोच्चि में नेहरू कप के दौरान खेला गया था।

भारत की अंडर 16 राष्ट्रीय टीम ने हाल ही में चीन का दौरा करके चार देशों का आमंत्रण टूर्नामेंट खेला। भारतीय टीम अभी तक चीन के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। पिछले 17 मैचों में से 12 चीन ने जीते जबकि पांच ड्रॉ रहे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टेस्ट में कर सकता है वापसी