रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. This England player can return to Test, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Adil Rashid
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (17:00 IST)

इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टेस्ट में कर सकता है वापसी

इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टेस्ट में कर सकता है वापसी - This England player can return to Test, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Adil Rashid
इंग्लैंड दौरा कर रही भारतरीय टीम ने जहां टी-20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीती, वहीं वनडे सीरीज को मेजबान टीम के नाम कर दिया। देखा जाए तो दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब इनकी नजर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर है, जिसका पहला मैच 1 अगस्त से होगा। इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हैं। भारतीय टीम के पास 3 शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा व वनडे और टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव शामिल हैं।

 
 
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड भी भारतीय टीम के नक्‍शेकदम पर चलने की योजना बना रही है। इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद को खिलाने के बारे में सोच रहे हैं। यह बात इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि रशीद टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। अब इंग्लैंड बोर्ड उनसे संन्यास वापस लेने की गुजारिश कर सकता है। 
 
रशीद ने वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया है खासकर तीसरे वनडे में उन्होंने जिस तरह से कप्तान विराट कोहली को आउट किया, उसे लोग बॉल ऑफ द सेंचुरी भी कह रहे हैं। रशीद ने पूरी वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। 3 वनडे मैचों में 6 विकेट लेने वाले रशीद ने अपनी टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
वैसे रशीद का टेस्ट करियर इतना खास नहीं रहा है 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 42 से ज्यादा की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही साल 2016 में खेला था। टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहने के बाद उन्होंने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली थी। टेस्ट में वापसी को लेकर रशीद ने भी कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुका हूं लेकिन टीम को मेरी जरुरत होगी तो मैं इस बारे में जरूर सोचूंगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने किया कमाल, पहली बार वनडे क्रिकेट में 300 रन के बाद गिरा पहला विकेट