शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Highest opening partnership record broken
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (22:15 IST)

फखर जमान दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बने, वनडे में बना साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड

फखर जमान दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बने, वनडे में बना साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड - Highest opening partnership record broken
बुलावायो। सलामी बल्लेबाज फखर जमान आज यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में नाबाद 210 रन की पारी खेलकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। यही नहीं, इस मैच में पाकिस्तान टीम ने फखर जमां और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी निभाकर वनडे विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। 
 
इस पारी में पाकिस्तान ने और भी रिकॉर्ड बनाए टीम ने बुलावायो में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल एक विकेट गंवाकर 399 रन का स्कोर खड़ा किया। जमान ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक और सीरीज में दूसरा सैकड़ा जड़ा। उन्होंने 156 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 210 रन की पारी के लिए 24 चौके और पांच छक्के जड़े। 
 
टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी निभाकर वनडे विश्व रिकॉर्ड भी बनाया, जो पाकिस्तान के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। कुल स्कोर में भी उनकी वनडे में सबसे बड़ी पारी है। 
 
पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या और उपुल थंरगा के नाम था, जिन्होंने 2006 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की भागीदारी निभाई थी। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के आउट होने के बाद यह विशाल साझेदारी समाप्त हुई जिन्होंने 113 रन (122 गेंद में आठ चौके) से शतक जड़ा। 
 
टीम ने एकमात्र उन्हीं का विकेट गंवाया। उनके बाद आसिफ अली क्रीज पर उतरे जिन्होंने रन गति बरकरार रखते हुए 22 गेंद में 50 रन जोड़े जिससे पाकिस्तानी टीम वनडे में पिछले 385 रन (बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में) के सबसे बड़े स्कोर को पीछे छोड़ने में सफल रही। पाकिस्तानी टीम पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। 
 
एक दिवसीय क्रिकेट के टॉप पांच बल्लेबाज 
1. रोहित शर्मा (भारत) 264 रन श्रीलंका के खिलाफ (13 नवंबर 2014) 
2. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) नाबाद 237 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ (21 मार्च 2015) 
3. वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ (8 दिसम्बर 2011) 
4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215 रन जिम्बाब्वे के खिलाफ (24 फरवरी 2015) 
5. फखर जमान (पाकिस्तान) नाबाद 210 रन जिम्बाब्वे के खिलाफ (20 जुलाई 2018) 
ये भी पढ़ें
भारत ने अंडर 19 युवा टेस्ट में श्रीलंका को पारी से हराया