भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की गुरुवार को जारी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 101वें स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के कुल अंक 1219 हैं और वह एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है।
टीम ने सात फरवरी को पिछली रैकिंग जारी होने के बाद कोई मैच नहीं खेला है। ईरान (विश्व रैकिंग में 21) एशियाई रैंकिंग में शीर्ष पर है। उसके बाद जापान (26), दक्षिण कोरिया (37), ऑस्ट्रेलिया (41) और कतर (55) का नंबर आता है।
बेल्जियम विश्व रैंकिंग में 1737 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और क्रोएशिया का नंबर आता है।