• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian coaches to train oversease team during Kho Kho World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2025 (14:05 IST)

खो खो विश्वकप के लिए विदेशी टीमों को प्रशिक्षित कर रहे भारतीय कोच

Kho Kho
खो-खो विश्वकप में भाग लेने वाली सभी विदेशी टीमों को भारतीय कोच प्रशिक्षित कर रहे हैं। खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने रविवार को बताया कि आयोजन समिति ने खो खो विश्वकप में हिस्सा लेने वाले एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका से संबंधित देशों की खो खो टीमों को फिटनेस, खेल नियमों और नवीनतम खेल तकनीकों के लिए प्रशिक्षित भारतीय कोचो को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने कहा यह कोच अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैण्ड, अर्जेंटीना , दक्षिण कोरिया , पोलैंड , हॉलैंड ,पेरू, दक्षिण अफ्रीका ,केन्या ,मलेशिया ,भूटान और नेपाल देशों में तैनात किये गए हैं । उन्होंने कहा कि इन कोचों के लिए एयर टिकट, रहने-खाने आदि की सभी व्यवस्था खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति द्वारा की गई है हालांकि कुछ देशों की खो खो फेडरेशनों द्वारा इन कोचों को स्थानीय सुविधाएं या ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन ने खिलाडियों और सपोर्ट स्टाफ के प्रशिक्षित और कैपेसिटी बिल्डिंग करने के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान किया है। उन्होंने कहा क्वालिफाइड कोचों को नवीनतम अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों ,स्पोर्ट्स रेगुलेशन, तकनीकी आदि के बारे में नियमित रूप से गहन वर्कशॉप / प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।(एजेंसी)