• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India to face german team in Semifinal of Junior Hockey World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (16:41 IST)

विश्वकप सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने को तैयार भारतीय जूनियर टीम

विश्वकप सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने को तैयार भारतीय जूनियर टीम - India to face german team in Semifinal of Junior Hockey World Cup
FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में जर्मनी से पिछली सिलसिलेवार हारों का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने इस साल चार बार जर्मनी का सामना किया है और सभी चार मौकों पर हार गई है, उनकी आखिरी हार सुल्तान जोहोर कप 2023 के सेमीफाइनल में 3-6 से हुई थी। भारत एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर 2021 के सेमीफाइनल में भी जर्मनी से 2-4 से हार गया।

पिछले मैचों में, भारतीय टीम ने कोरिया के खिलाफ 4-2 से जीत हासिल की लेकिन उसे स्पेन से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा हालांकि कनाडा पर 10-1 की शानदार जीत के साथ भारतीयों ने वापसी की और पूल सी में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत ने एक रोमांचक क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद नीदरलैंड्स पर 4-3 से जीत हासिल की।

कप्तान उत्तम सिंह ने कहा, “अब हम दबाव में खेलने के आदी हो गए हैं। चाहे वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल हो या सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक मैच, हमने दबाव में खेला और जीता है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हमने काम किया है। मौजूदा टीम के पांच खिलाड़ी पिछले जूनियर विश्व कप का हिस्सा थे, इसलिए हमारा अनुभव भी काम आता है।”

भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कहा, “जर्मनी एक मजबूत टीम है और हमने हाल ही में सुल्तान जोहोर कप में उनका सामना किया था। हमने विश्व कप में जर्मनी सहित सभी टीमों का विश्लेषण किया है और उनके खिलाफ पिछले मैचों से मिली अतिरिक्त सीख हमें खेल से पहले अच्छी स्थिति में लाएगी। खिलाड़ी जानते हैं कि जर्मनी अपराजेय नहीं है, यह योजना को क्रियान्वित करने का मामला है।”

सेमीफाइनलिस्टों में एकमात्र एशियाई टीम होने के नाते, कप्तान उत्तम सिंह अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, “ टीम के हर खिलाड़ी का सपना फाइनल जीतना है और हम उस लक्ष्य के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। टीम अच्छी फॉर्म में है और कई बार उनका सामना करने के बाद हम जर्मनी की ताकत और कमजोरियों को जानते हैं। हम केवल विश्व आयोजनों में भागीदार नहीं बनना चाहते। हम इसे जीतना चाहते हैं और हम उसी प्रेरणा के साथ खेलते हैं। इसलिए हम बचे हुए समय का उपयोग मैच के लिए खुद को तैयार करने में करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम कल जर्मनी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”(भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार का दूर दूर तक कोई सानी नहीं