रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India scripts history by drubbing Iran to lift eighth Asian Kabaddi Championship
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जून 2023 (19:24 IST)

ईरान को 42-32 से हरा कर भारत आठवीं बार बना एशियाई कबड्डी चैंपियन (Video)

ईरान को 42-32 से हरा कर भारत आठवीं बार बना एशियाई कबड्डी चैंपियन (Video) - India scripts history by drubbing Iran to lift eighth Asian Kabaddi Championship
पवन सहरावत के अलावा असलम इनामदार और अर्जुन देशवाल के बहुमूल्य योगदान की बदौलत भारत ने शुक्रवार को बुसान में Asian Kabbadi Championship एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में Iran ईरान को 42-32 से हरा दिया।

भारत का यह आठवां एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक है। कई दिग्गजों की गैर मौजूदगी में मैदान पर उतरे ईरान के खिलाफ भारत को जीत दर्ज करने में कोई मुश्किल नहीं आयी। सईद गफ़री, मोईन शफ़ागी और अमीर मोहम्मद के साथ-साथ मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह का उपयोगी योगदान ईरान के लिए स्कोरबोर्ड को टिके रखने में महत्वपूर्ण था, लेकिन ईरानी आक्रमण अपने भारतीय समकक्ष की क्षमता और निरंतरता से मेल नहीं खा सका।

शादलूई के पांच अंक के प्रयास ने ईरान को भारत से दूर गति हासिल करने का करीबी मौका दिया। भारत के पक्ष में स्कोर 35-26 होने और घड़ी में काफी समय बचा होने के कारण, ईरान को घाटे को पाटने के लिए अपनी ताकत से खेलने की जरूरत थी। भारतीय रक्षापंक्ति ने शादलौई को लगभग उसी स्थान पर सीमित कर दिया, जहां वह मैट पर था।
यहीं से ईरान पर दबाव पड़ा। घड़ी की टिक टिक के साथ आठ से अधिक अंकों का अंतर ईरानियों के लिए पाटने के लिए बहुत बड़ा था। शादलौई इसे बदल सकते थे जब वह असलम के साथ मैट पर एकमात्र व्यक्ति होने के कारण रेड करने गए।भारत ने धैर्य बनाए रखा और खेल के आखिरी मिनटों में ईरान के खिलाफ एक और अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बैजबॉल ने बत्ती बना डाली इंग्लैंड की, लॉर्ड्स टेस्ट में 325 रनों पर सिमटी पारी