मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bazball boomerangs for England as Australia wraps up the host above 300
Written By

बैजबॉल ने बत्ती बना डाली इंग्लैंड की, लॉर्ड्स टेस्ट में 325 रनों पर सिमटी पारी

बैजबॉल ने बत्ती बना डाली इंग्लैंड की, लॉर्ड्स टेस्ट में 325 रनों पर सिमटी पारी - Bazball boomerangs for England as Australia wraps up the host above 300
ऑस्ट्रेलिया Australia ने एशेज श्रृंखला The Ashes के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी को 325 रन पर समेटने के बाद लंच के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाकर कुल 103 रन की बढ़त हासिल कर ली।लंच के लिए खेल रोके जाते समय उस्मान ख्वाजा छह और डेविड वार्नर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन दायीं पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गये है। वह गुरुवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान चाय के सत्र के बाद गेंद के पीछे भागते हुए चोटिल हो गये थे। उन्होंने इससे पहले जैक क्राउली को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी।वह शुक्रवार को बैसाखी के सहारे मैदान पर पहुंचे थे। वह टीम में कम वापसी करेंगे इसका फैसला इस मैच के बाद होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार की रणनीति को आगे बढ़ते हुए रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण तैनात कर बाउंसर फेंकना जारी रखा। आसमान में बादल छाये रहने के कारण परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी जिससे टीम ने नयी गेंद लेने से पहले ही इंग्लैंड की पारी समेट दी।बैजबॉल की अति आक्रामक शैली  ने भी इंग्लैंड को खासा नुकसान पहुंचाया और इस कारण ट्विटर पर उनकी खासी आलोचना भी हुई।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 416 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 278 रन पर की थी।
दिन की दूसरी ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने कप्तान बेन स्टोक्स को चलता कर दिया। टीम ने 90 मिनट के अंदर 47 रन बनाकर अपने बचे हुए छह विकेट गंवा दिये।

स्टोक्स अपने कल के 17 रन के स्कोर में काई इजाफा किये बगैर तीसरे स्लिप में कैमरून ग्रीन को कैच देक पवेलियन लौट गये।

हैरी ब्रुक ने अपने 45 रन का अर्धशतकीय पारी में बदला लेकिन इस दौरान पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनकी हेलमेट से टकरा गयी। नौ टेस्ट में आठवां अर्धशतक लगाने वाले ब्रुक्स स्टार्क की बाउंसर गेंद पर बेसबॉल की तरह शॉट खेलकर कवर क्षेत्र में कमिंस को कैच दे बैठे।

स्टार्क के टेस्ट करियर का यह 313वां टेस्ट विकेट था और वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की सूची में मिशेल जानसन के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये।

जॉनी बेयरस्टॉ (16 रन) जोश हेजलवुड की गेंद पर मिडऑन पर कमिंस को कैच देकर आउट हुए तो वही कामचाऊ गेंदबाज ट्रेविस हेड ने एक ही ओवर में ओली रोबिनसन (नौ) और स्टुअर्ट ब्रॉड (12) के विकेट चटकाये।कप्तान कमिंस ने जोश टंग (एक) को शॉट लेग के पास कैच कराकर इंग्लैंड की पारी को 325 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया को इससे पहली पारी में 91 रन की बड़ी बढ़त मिली।
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर भाला फेंककर जीता सोना (Video)