Monsoon Recipes :बारिश के मौसम में यहां आपके लिए खास तौर पर पेश हैं भुट्टे की 2 खास रेसिपीज बनाने की सरल रेसिपी। यहां जानिए और आप भी घर पर ट्राय करें कि मॉनसून के दिनों में कैसे बनाएं भुट्टे के स्वादिष्ट चटपटे व्यंजन। खुद भी खाएं और परिवारवालों को भी खिलाएं ये गरमा-गरम स्वादिष्ट नमकीन डिश-
चटचटे कॉर्न पकौड़ा विद Spinach
सामग्री : 3 ताजे नरम दाने वाले भुट्टे (corn), 100 ग्राम पालक (Spinach) कटा हुआ, 2 बड़े चम्मच बेसन, 4-5 हरी मिर्च, 1 अदरक का टुकड़ा, 7-8 लहसुन की कली, 1-1 छोटा चम्मच जीरा और मोटी सौंफ, 2 छोटे चम्मच धनिया दरदरा पिसा हुआ, नमक, लाल मिर्च पिसी हुई, बारीक कटा हरा धनिया और तलने के लिए तेल।
विधि : भुट्टे को धोकर कद्दूकस करें। हरी मिर्च, अदरक, लहसुन मिक्स करके पीस लें। बारीक कटा पालक, बेसन और अन्य सभी सामग्री कद्दूकस भुट्टे के घोल में मिलाकर मिश्रण को अच्छीतरह मिक्स कर लें। अब थोड़ासा तेल का मोयन डालें।
फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करके तैयार घोल के कुरकुरे पकौड़े तल लें। लीजिए आपके लिए खास तौर पर पेश हैं बारिश के मौसम में सभी के मनपसंद क्रिस्पी और चटपटे गरमा-गरम पकौड़े। अब इसे हरी चटनी के साथ परोसें और बरसात के मौसम में चाय के साथ पकौड़ों का आनंद लें।
चटपटी हेल्दी कॉर्न चाट विद vegetables
सामग्री : 500 ग्राम या 2-3 भुट्टे (मोटे व नरम दाने के बड़े ताजे), 50 ग्राम पनीर, 1/4 कटोरी ककड़ी और टमाटर (बारीक कटी हुई), 1 प्याज (बारीक कटा), 1 हरी मिर्च (बारीक कटी,) थोड़ी-सी शकर, 1 नींबू, 1 चम्मच चाट मसाला, 1/4 चम्मच काला नमक, गार्निश के लिए बारीक सेंव, 1-1 चम्मच लाल व हरी चटनी, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा हरा धनिया, 1/4 कटोरी गाजर (बारीक कटी) स्वेच्छानुसार।
विधि : सर्वप्रथम भुट्टे के दाने में चाकू से चीरा लगाकर दाने को काट लें। अब दाने में थोड़ा-सा पानी डालकर कुकर में पका लें। दाने पकने पर इसमें से बचा पानी छलनी से छानकर अलग कर लें।
इसमें सेंव को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर हरा धनिया और बारीक सेंव से गार्निश करके नीबू निचोड़ें और तैयार चटपटी हेल्दी कॉर्न चाट थोड़ा गर्म ही सर्व करें।