रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India defeats Pakistan in bronze medal match of Asian Champions Trophy
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (18:25 IST)

Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया, ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम

Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया, ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम - India defeats Pakistan in bronze medal match of Asian Champions Trophy
एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भले ही भारत ने जापान से 3-5 से शिकस्त झेली हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर भारत ने जीत दर्ज करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
गोल्ड मेडल के लिए कुछ ही देर बार दक्षिण कोरिया और जापान का सामना होगा। हाफ टाइम तक भात और पाकिस्तान का स्कोर 1-1 था। लेकिन दूसरे हाफ का खेल काफी रोमांचक रहा। 1-2 से पीछे होने के बाद भी भारत 4-3 से यह मुकाबला जीतने में सफल रहा।

भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढत बना ली। इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे।पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किये। भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी। इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।
ऐसा हुआ रोमांचक मैच

हरमनप्रीत ने मैच के दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। पाकिस्तान ने हालांकि 10वें मिनट में वापसी की। अफराज ने काउंटर अटैक करते हुए शानदार गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

फिर दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम इन मौकाें को भुना नहीं सकी। 22वें मिनट में हरमनप्रीत के शॉट को पाकिस्तानी गोलकीपर ने आसानी से रोक लिया। इसके अलावा आकाशदीप सिंह ने भी पाकिस्तानी डिफेंस पर काउंटर अटैक जारी रखा। हालांकि वह गोल नहीं कर सके। कड़े संघर्ष के बावजूद दोनों टीमें दूसरे क्वार्टर और पहले हाफ तक केवल एक-एक गोल ही कर पाईं।
इसके बाद तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही पाकिस्तान ने आक्रामक अंदाज दिखाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे अब्दुल राणा ने गोल में तब्दील कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। यह गोल 33वें मिनट में आया।

तीसरा क्वार्टर खत्म होने से कुछ मिनट पहले भारत ने पलटवार किया और इस बीच सुमित ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 से बराबर था।

चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत ने आक्रामक तरीके से खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। वरुण ने इस दौरान 53वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल दागा। इसके कुछ ही मिनटों बाद आकाशदीप सिंह ने काउंटर अटैक किया और 56वें मिनट में शानदार गोल दागा। इस गोल के साथ भारत ने 4-2 की बढ़त बना ली।
हालांकि, पाकिस्तान ने भी वापसी करने की कोशिश की और 57वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागा, लेकिन फिर भारत ने अपनी एक गोल की बढ़त को किसी तरह अंत तक बचाए रखा और टूर्नामेंट का समापन कांस्य पदक के साथ किया।