भारत में ओमिक्रॉन के 213 मामले, 24 घंटे में मिले 6,317 नए कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आए जबकि महामारी की वजह से 318 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई, जो 575 दिन में सबसे कम है। संक्रमण की वजह से अब तक 4,78,325 लोग मारे जा चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गई। एक्टिव मरीज संक्रमण के कुल मामलों के 0.22 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में देश में 57 लाख 5 हजार 39 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 138 करोड़ 95 लाख 90 हजार 670 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।