अहमदाबाद में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा ध्वस्त, सभी मजदूर सकुशल
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाक़े शांतिपुरा के निकट निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा मंगलवार रात अचानक ध्वस्त हो गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि एसपी रिंग रोड पर अहमदाबाद नगरीय विकास प्राधिकार (औडा) की ओर से बनवाए जा रहे इस फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस घटना में सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ।
ठेकेदार के जरिए बनाया जा रहा यह फ्लाईओवर सनाथल चौकड़ी को साउथ बोपल से जोड़ने के लिए तैयार हो रहा है। मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि घटना के समय ऊपर मौजूद रहे करीब दर्जनभर मजदूर बाद में सकुशल नीचे आ गए।(सांकेतिक चित्र)