मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hyderabad Open Badminton, Hyderabad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (08:38 IST)

समीर, गुरुसाईदत्त हैदराबाद ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में

समीर, गुरुसाईदत्त हैदराबाद ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में - Hyderabad Open Badminton, Hyderabad
हैदराबाद। शीर्ष वरीय समीर वर्मा और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरुसाईदत्त समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को हैदराबाद ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
 
समीर ने हमवतन केविन अरोकिया वाल्टर को 21-14, 21-9 से जबकि गुरुसाईदत्त ने एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में साथी भारतीय खिलाड़ी डेनियल एस फरीद को 21-14, 21-13 से पराजित किया।
 
पुरुष एकल क्वार्टर में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय प्रतुल जोशी रहे जिन्होंने पांचवें वरीय सौरभ वर्मा को 14-21, 21-13, 21-19 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में श्रीकृष्णा प्रिया कुदरावल्ली ने थाईलैंड की नुनताकर्ण ऐमसार्ड को 21-15, 21-18 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब उनका सामना सिंगापुर की यियो जिया मिन से होगा।
 
रिसिका राजे ने हांगकांग की चेयुंग यिंग मेई पर 21-19, 21-16 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय मिश्रित युगल जोड़ी ने हांगकांग के एयुंग शिंग चोई और फान का यान को 21-10, 22-20 से शिकस्त दी।