मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hyderabad bomb blast case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (12:54 IST)

हैदराबाद दोहरे बमकांड मामले में दो दोषी करार, दो बरी, जानिए पूरा मामला

हैदराबाद दोहरे बमकांड मामले में दो दोषी करार, दो बरी, जानिए पूरा मामला - Hyderabad bomb blast case
फाइल फोटो

हैदराबाद में दोहरे बमकांड में ट्रायल कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। इन्हें 10 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में दो आरोपियों को कोर्ट ने मामले से बरी कर दिया है। दोहरे बमकांड में 11 साल बाद फैसला आया है। गौरतलब है कि 2007 में हैदराबाद में हुए ब्लास्ट में 42 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों दोषियों के नाम अनीक शफीक सईद और इस्माइल चौधरी है।

क्या था मामला : 25 अगस्त 2007 यानी 11 साल पहले हैदराबाद में दो अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट हुए। इन धमाकों के बाद हैदराबाद समेत पूरे भारत में हड़कंप मच गया। इनमें से एक बम धमाका गोकुल चाट में हुआ, जबकि दूसरा लुंबिनी पार्क में हुआ था।

बम विस्फोट में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमे को इस वर्ष (2018) में जून महीने में नामपल्ली अदालत परिसर से चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार परिसर में स्थित एक अदालत हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास राव ने 7 अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए पहले 27 अगस्त का दिन तय किया था। हालांकि उस दिन इस मामले में फैसला नहीं आ पाया था। इन धमाकों के पीड़ितों के परिवारवालों ने बीते 25 अगस्त को इसकी 11वीं बरसी मनाई थी।

तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने इस मामले की जांच की थी और आरोपियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र दायर किए थे। आरोपियों में से कुछ अभी भी फरार हैं।
ये भी पढ़ें
गिरती जीडीपी वृद्धि दर के लिए रघुराम राजन की नीतियां जिम्मेदार : नीति आयोग